सुपौल, फरवरी 7 -- किशनपुर, एक संवाददाता। टीपीसी भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी ने की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने महंगे दाम में बिक रहे यूरिया का मुद्दा उठाया। करहैया पंचायत के समिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि सरकारी अधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि यूरिया की कीमत 266 रुपए है, लेकिन खाद विक्रेताओं द्वारा महगें दाम में यूरिया बेचा जा रहा है। कहा कि सरकारी दर पर 266 रुपए में उपलब्ध होने वाली यूरिया खुलेआम 450 से लेकर 500 रुपए तक में दिया जा रहा है। कहा कि किसी भी खाद विक्रेता पास यूरिया अगर शाम में आता है तो सुबह होते ही गोदाम खाली हो जाता है और किसान यूरिया लेने के इंतजार में बाजार में दर-दर की ठोकरे खाते हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जब किसान खाद विक्रेता के पास यूरिया लेने के...