सुपौल, अक्टूबर 29 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि। लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महिलाओं ने साफ-सुथरे वस्त्रों में खड़े होकर सूर्यदेव को दूध, गंगाजल, फल और ठेकुआ से अर्घ्य अर्पित किया। पूरे वातावरण में छठ मइया के जयकारे और छठ के पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई देती रही। इससे पूर्व सोमवार की संध्या श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया था। डूबते सूरज को अर्घ्य देने के दौरान घाटों पर दीपों की जगमगाहट और गीत-संगीत ने भक्ति का वातावरण बना दिया था। शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी तालाबों, पोखरों और नदियों के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत ...