सुपौल, नवम्बर 4 -- कुनौली, सुनील कुमार। भारत-नेपाल सीमा से सटे निर्मली विधानसभा में चुनाव की सरगर्मी चरम पर पहंच गई है। इसकी धमक सीमावर्ती नेपाल में भी सुनी जा रही है। सीमावर्ती राजबिराज, हनुमाननगर व लहान तक चुनाव की गूंज सुनाई दे रही है। नेपाल के लोग भी चुनाव में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। नेपाल के दोनों ओर हार-जीत को लेकर लोग अपना- अपना गणित जोड़ रहे हैं। यहां आमने-सामने की टक्कर में बागी उमीदवार चुनाव को त्रिकोणीय बना रहे हैं। हालांकि मतदाता अभी किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में खुलकर नही बोल रहे हैं। इससे उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ गई हैं। खैर जीत का ताज किसके सिर पर सजेगा वह 14 नवम्बर को मतगणना के बाद पता चल ही जाएगा। मंगलवार सुबह आईबी चौक की चाय दुकान पर बैठे स्थानीय सतीश कुमार सिंह कहते हैं कि अभी बस सभी उमीदवारों की जीत - हार का आकलन चल रहा...