सुपौल, नवम्बर 10 -- जदिया, निज संवाददाता। दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव का शोर रविवार को थम गया। जिससे एक पखवाड़े से जारी भोंपू की कानफाड़ू आवाज से लोगों ने जहां सुकून की सांस ली है वहीं चुनाव को महज बचे 24 घंटे को लेकर सड़कों पर बाइक और चार चक्के वाहनों की हलचल तेज हो गई है। चुनावी अखाड़े में कूदे उम्मीदवार हों या उनके समर्थक चुनाव के अंतिम वक्त में डोर टू डोर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उम्मीदवारों एवं समर्थकों की फेहरिस्त ऐसी की एक संपर्क कर निकलते नहीं कि दूसरे दस्तक दे रहें हैं। उधर उम्मीदवार की किस्मत लिखने वाले मतदाता चुनाव के ऐन अंतिम वक्त में भी अपने पत्ते नहीं खोल रहें हैं। गांव के चप्पे-चप्पे में मतदाताओं की चुप्पी से उम्मीदवार और समर्थकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यह बा...