भागलपुर, जुलाई 11 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। ग्वालपाड़ा पंचायत में पंच पद के लिए बीते 9 जुलाई को मतदान हुआ था। जिसका मतगणना शुक्रवार को हुआ। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए मतगणना के परिणाम को सुनने और जानने के लिए दोनों उम्मीदवारों के समर्थक व्याकुल थे। संपन्न मतगणना में हो पंच पद से डोमी शर्मा विजय घोषित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अशोक यादव को 54 मतों से पराजित किया। यहां बता दे कि ग्वालपाड़ा के हुए पंच पद के उप चुनाव में कुल 238 मत पड़े थे। जिसमें डोमी शर्मा को 146 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी अशोक यादव को 92 मत मिले। वहीं जीवछपुर से वार्ड सदस्य पद के हुए उपचुनाव में अमिता कुमारी 52 मतों से विजय विजय घोषित हुई। अमिता उप चुनाव में 419 मत लाकर अपनी प्रतिद्वंदी संजू देवी को 52 मतों से पराजित किया। संजू देवी को कुल मत 367 प्राप्...