सुपौल, नवम्बर 13 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। छातापुर प्रखंड की उधमपुर पंचायत आज भी विकास की रोशनी मामले में काफी पीछे है | इस पंचायत के वार्ड 4 ,5 और 10 स्थित साहू टोला, मंडल टोला, आदिवासी समेत शर्मा टोला के लोगों का कहना है कि विकास के इस दौर में भी उनके गांवों के पूर्ण कायाकल्प के लिए कोई जनप्रतिनिधि कोई खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जनप्रतिनिधि की उपेक्षा के कारण गांव के लोग आज भी पगडंडी और बालू मिट्टी से पटे जर्जर सड़क से आवागमन करने के लिए विवश हैं। इसका सीधा असर पंचायत के लोगों पर पड़ता है। इस बाबत ग्रामीण हरे गोविन्द साह, महेंद ठाकुर, विश्व नाथ मालाकार, वासुदेव दास चन्द्र साह, खट्टर साह व मजिज साफी आदि ने बताया कि पंचायत में मूलभूत सुविधा सड़क और पुल पुलिया नहीं रहने के कारण उनके गाव में कोई लड़की नहीं ब्याहना चाहता है। इतना ही नहीं इस गाव...