सुपौल, अक्टूबर 29 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया। व्रतियों ने बड़ी श्रद्धा से छठ पूजा का अनुष्ठान पूरा किया। सुबह का अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने कुल देवी-देवताओं का पूजा किया और 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा। शहर के सार्वजनिक पोखर गांधी मैदान, शनिदेव मंदिर, चकला निर्मली, भुतही पोखर, बीआरसी पोखर, भेलाही, एसपी आवास घाट, विलियम्स स्कूल परिसर घाट, प्रखंड कार्यालय परिसर घाट समेत अन्य मोहल्लो टोले स्थित पोखर पर व्रतियों ने अर्घ्य दिया। इसके अलावा कृत्रिम घाटों पर भी अर्घ्य दिया गया। इसके अलावा कई मोहल्लों में सैकड़ों व्रतियों ने घर-आंगन और दरवाजे पर बने घाटों पर अर्घ्य दिया। इसके अलावा सदर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों के अधिकांश पोखर में जलकुंभ...