सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, अंजनी कुमार झा। मंगलवार को सुपौल जिले की पांच विधानसभा निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर के मतदाता अपने- अपने विधायक के चुनाव को लेकर मतदान करेंगे। ऐसे में मतदाताओं के लिए सोमवार यानी चुनावी प्रक्रिया की आखिरी रात उम्मीदों भरी रही, तो प्रत्याशियों के लिए भारी। मतदान की पूर्व संध्या पर प्रत्याशी वस्तु स्थिति का आकलन करने में लगे रहे। चौक-चौराहे पर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहे थे, कि चुनाव से ऐन पहले किसकी स्थिति कैसी है। एक ओर मतदाता प्रत्याशियों की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे, तो दूसरी ओर शहर से लेकर गांव तक प्रत्याशियों के समर्थक आखिरी कोशिश में जुटे हुए थे। कहीं गुपचुप बैठकों का दौर भी चल रहा था। प्रशासन ने सख्ती भी बढ़ा दी थी। हर गाड़ी की तलाशी, हर रास्ते पर चौकसी बरती जा रही थी। प्रत्याशी अपने समर्थको...