भागलपुर, अप्रैल 8 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्कूल से वंचित बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है। 7 अप्रैल से मॉर्निंग स्कूल प्रारंभ होने के साथ ही उत्क्रमित मिडिल स्कूल देवचंद मुखिया टोला सदानंदपुर में 10 बच्चों का नामांकन हुआ। नामांकन के अवसर पर एचएम डॉक्टर उपेंद्र कुमार, शिक्षक धीरेंद्र कुमार, रामकुमार पूजा, कुमारी खुशबू, कुमारी गीता, निशा कुमारी सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे। अभिभावकों की घोषणा पत्र के आलोक में अधिकांश विद्यालय में विषय बच्चों का नामांकन हो रहा है। जो किसी ने किसी कारण से विद्यालय से दूर रहा है। एचएम ने बताया कि नामांकन के अवसर पर बच्चों को पापड़, दही, चीनी, सलाद सहित अन्य प्रकार के विशेष ...