सुपौल, दिसम्बर 2 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अनुपस्थित पाए गए 86 शिक्षकों से सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। बीइओ ने बताया कि डीइओ के निर्देश पर सभी शिक्षकों को प्रतिदिन इ-शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है। समीक्षा के दौरान लगातार यह पाया जा रहा है कि कई शिक्षक नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं,जो कि गंभीर लापरवाही है। बीइओ ने स्पष्ट किया कि सभी शिक्षकों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई शिक्षक जवाब नहीं देता है, तो यह माना जायेगा कि उसके पास कहने को कुछ नहीं है। इसके बाद संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर, सदर प्रखंड बीईओ अजय कुमार ने मंगलवार को पत्र जारी कर पत्र में कहा है कि 29 नवंबर को सुपौल सदर प...