सुपौल, जून 2 -- किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुमरगंज में रविवार को बाइक और ई-रिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार दो बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि करहैया पंचायत के क्योटापट्टी निवासी मो. हदीस अंसारी अपनी गुलेशा खातुन और पुत्र अबूजर, पुत्री समा परवीन के साथ ई-रिक्शा से अपने घर से किशनपुर बाजार आ रहे थे। इसी दौरान कुमरगंज में तेज रफ्तार बाइक चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पर सवार सभी लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...