सुपौल, जनवरी 19 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा संहिता-2020 के प्रावधानों को लागू करने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की टीम ने सोमवार को एसएसओ राजेश कुमार के नेतृत्व में राघोपुर प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयों और अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असंगठित और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना है। जहां निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्कीम टू प्रमोट रजिस्ट्रेशन ऑफ एम्प्लॉयर्स-एम्प्लॉइज योजना की जानकारी दी। इसके तहत 31 जनवरी तक पंजीकरण कराने वाले नियोक्ताओं को पिछली अवधि की बकाया देनदारी, ब्याज और दंडात्मक शुल्क से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह एक सीमित समय की छूट है, जिसका लाभ उठाकर संस्थान कानूनी पेचीदगियों से बच सकते ह...