सुपौल, सितम्बर 23 -- वीरपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत खरीफ फ़सल मे खाद किल्ल्त उतनी नहीं है, क्योंकि खाद कि खरीफ फ़सल के लिए किसानों क़ो आवश्यकता कम है, हालांकि किसानों क़ो यूरिया लाख बिभागीय दावा के बाबजूद निर्धारित मूल्य पर नहीं मिल रही है। दुकानदार भी खाद का उठाव कम मात्रा मे कर रहे, क्योंकि धान कि फ़सल मे ही किसानों क़ो थोड़ी बहुत यूरिया एव किटनाशक कि जरूरत पड़ रही है। किसान पिंटू मेहता बहुअरवा रतनपुर का कहना है कि खरीफ कि फ़सल के लिए उर्वरक कि क़ीमत कम है, इसलिए मारामारी कम है। भगवानपुर निवासी किसान रामरूप मेहता नें बताया कि फिलहाल किसानों क़ो खरीफ फ़सल के लिए खाद कि आवश्यकता कम है इसलिए खाद के लिए मारमारी कम है। अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी संजीव तांती नें बताया कि हमारी कोशिश है कि किसानों क़ो खरीफ कि फ़सल मे खाद कि किल्ल्त न हो, हम लगातार...