सुपौल, जनवरी 22 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। 25 जनवरी को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार को पटना के सिंचाई भवन परिसर स्थित अधिवेशन भवन में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेस अवार्ड्स 2025 के चयनित होने पर मिलेगा। इसको लेकर प्रदेश के अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने पत्र जारी किया है। इस राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के लिए सुपौल समेत 10 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों का चयन किया गया है। इनमें सुपौल, भागलपुर, भोजपुर, सीतामढ़ी, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया, जमुई, पटना, अररिया (तत्कालीन) और कटिहार के तत्कालीन जिला निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हैं। जारी पत्र के अनुसार इनोवेटिक वो...