सुपौल, जनवरी 14 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के श्याम चौक फुटानी मोड़ पर मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार इनोवा कार से बाइकसवार दंपती की मौत के बाद इनोवा कार चालक के विरुद्ध बलुआ थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि बीते मंगलवार की दोपहर अपनी बाइक से मौसी के घर ठूठी जाने के क्रम में करजाईन थाना क्षेत्र के बोरहा वार्ड 12 निवासी स्व भजन साह के पुत्र सत्यम कुमार साह (30) की मौत तेज रफ्तार इनोवा वाहन की ठोकर से श्याम चौक फुटानी मोड़ के पास हो गयी थी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि बाइक सवार दंपती की मौत मामले में इनोवा सहित वाहन पर केस दर्ज कर लिया गया है। इनोवा चालक को गिरफ्...