सुपौल, जनवरी 5 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। ललित नारायण मिश्र स्मारक कॉलेज वीरपुर के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी प्रतापंज निवासी दिव्यांश कुमार का चयन ईस्टजोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयन होने से परिवार सहित लोगों में खुशी देखी जा रही है। टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी से 22 जनवरी तक उडीसा राज्य के कटक स्थित रबनेसाह युनिवर्सिटी परिसर के खेल मैदान पर आयोजित होगा। जानकारी अनुसार बी एन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा की ओर से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए कुल बीस खिलाडियों का चयन उनकी खेल प्रतिभा को देखते किया गया है। जिसमें दिव्यांश ने भी अपनी खेल प्रतिभा के कारण यूनिवर्सिटी टीम मे जगह बनाने में सफलता पायी है। दुअनियां कन्या मिडिल स्कूल के एच एम विजयकुमार भुसकूलिया के बडे पुत्र दिव्यांश को बचपन से हीं अपनी पढाई के साथ क्रिकेट में खासी अ...