सुपौल, जनवरी 12 -- सुपौल, एक संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज सुपौल में आयोजित कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उभरते रुझान विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया। यह सात दिवसीय कार्यशाला पांच जनवरी से 11 जनवरी तक संचालित की गई। समापन समारोह के मौके पर प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ती हैं और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष गोपाल कृष्णा एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के विभागाध्यक्ष कमल राज प्रवीण ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन प्रोग्रामिंग, आईओटी और हेल्थकेयर एप्लिकेशन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं व्या...