भागलपुर, मई 9 -- सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट मीट का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में कोशी प्रमंडल स्थित सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.पी. मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा, गवर्नमेंट पालीटेक्निक राघोपुर, गवर्नमेंट पालीटेक्निक सहरसा और गवर्नमेंट पालीटेक्निक मधेपुरा शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी.एन.एम विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी.एस. झा, सहरसा के प्राचार्य प्रो. आर. सी. प्रसाद, परियोजना निदेशक डॉ. अनंत कुमार, एनआईइएलआईटी के कार्यकारी निदेशक प्रो. एन. के. पुरी, पावरग्रिड के डीजीएम अमित कुमार और बीएमडब्लू फाइनिंवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संदीप मोहनका उपस्थित रहे। डॉ. चंदन कुमार डीन एकेडमिक, कमल राज प्रवीण और विवेक कुमार टीपीओ ऑफिसर ने म...