सुपौल, नवम्बर 19 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 15 छात्र-छात्राओं का क्यू स्पाइडर्स में प्रशिक्षण के बाद 4.2 लाख सालाना के पैकेज पर चयन हुआ है। कुछ छात्र रिजर्व्ड लिस्ट में भी हैं। इस बाबत प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सराहना की है। वहीं ट्रनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कमल राज प्रवीण ने बताया कि इस सत्र में कुछ नई कंपनियों का आवागमन भी सुनिश्चित है। जबकि असिस्टेंट टीपीओ विवेक कुमार ने बताया कि पिछले बार शत प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य अधूरा रह गया था, वह इस बार पूरा होता दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...