भागलपुर, सितम्बर 22 -- सुपौल, जिले में सोमवार सुबह से ही उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। आसमान में बादल तो छाए हैं लेकिन हवा नहीं चल रही है जिसके चलते जिले वासियों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। इधर, सांख्यिकी विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में जिले में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। मौसम वैज्ञानिक को की माने तो मंगलवार को जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना रहेगा। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के बाद नमी और फिर अचानक से उमस भरी गर्मी। मौसम के इस बदलाव से लोगों की सेहत बिगड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...