सुपौल, अगस्त 19 -- त्रिवेणीगंज ,निजप्रतिनिधि। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में गड़बड़ी और लूट खसोट को लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर वार्ड 12 के दर्जनों महिला और पुरुष लाभुकों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जियो टैगिंग के छह माह बीत जाने के बावजूद राशि नहीं मिली, जबकि जिनके पास पहले से पक्का मकान है उन्हें दोबारा लाभ दे दिया गया। प्रदर्शकारियों का आरोप था कि क्षेत्र में बिचौलियों का दबदबा है, जो 30झ्र40 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने वालों का नाम सूची से बाहर कर दिया जाता है। धरना का नेतृत्व वार्ड पार्षद शोभा देवी कर रही थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड केजिन गरीबों के घर आज भी पन्नी और टाट से ढके हैं, उन्हें लाभ नहीं मिला। जबकि छतवालों को फिर से लाभ दे दिया गया हैं। नगर परिषद...