सुपौल, जनवरी 23 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज स्थित आवासीय गुरुकुल स्कूल में सरस्वती पूजा व वसंत पंचमी के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ त्रिवेणीगंज एसडीओ अभिषेक कुमार, बीईओ सह बीपीआरओ मनीष कुमार, स्कूल के निदेशक राकेश चौधरी तथा स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज एडवाइजर विकास आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से एसडीओ एवं बीईओ को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गीत, वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...