सुपौल, जुलाई 10 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर पीएचसी के डॉ. अभिषेक कुमार बच्चन को आरोपमुक्त करते हुए दोबारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। सीएस डॉ. ललन ठाकुर ने बताया कि सदर पीएचसी के तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार बच्चन पर लगाये गये आरोपों के बाद उन्हें पद से हटाते हुए मामले की जांच अपर समाहर्ता, सीएस और डीपीओ द्वारा कराई गई थी। जांच में 4 जून को उनपर लगाये गये आरोपों की पुष्टि नहीं हो पाई। आरोपों की पुष्टि नहीं होने के बाद डीएम के अनुमोदन पर डॉ. अभिषेक कुमार बच्चन को फिर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का दायित्व सौंपते हुए उन्हें संपूर्ण वित्तीय शक्ति भी दे दी गई है। साथ ही सदर पीएचसी के डॉ. गोपाल कुमार को संपूर्ण वित्तीय प्रभारी डॉ. अभिषेक कुमार बच्चन को सौंपने का आदेश दिया गया है।

हिंद...