सुपौल, दिसम्बर 1 -- किशनपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर बिहार प्रांत के द्वारा चलाए जा रहे गृह संपर्क महा अभियान के तहत को सुखासन, श्रीपुर टावर चौक, मेंहा सिमर चौक में व्यापक पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहवाहक रंजन जी ने की। अभियान के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा जनसमुदाय के बीच संपर्क स्थापित करते हुए संघ के उद्देश्यों एवं विचारों से अवगत कराया गया तथा पत्रक वितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों एवं राष्ट्र निर्माण में संघ की अहम भूमिका को पहुंचाना है। स्वयंसेवकों ने लोगों से संवाद कर समाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक संरक्षण एवं स्वावलंबन के संदेश को जन-...