सुपौल, मई 27 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। फलों के राजा आम का सीजन आते ही दूसरे राज्यों से आने वाले कई किस्मों के आम से बाजार पट गया है। अभी बाजार में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व उड़ीसा के आम का बोलबाला है, लेकिन एक या दो सप्ताह के भीतर लोकल आम भी बाजार में छा जाएगा। बाहर के राज्यों से आये आम एक सौ रुपये में दो किलो के भाव से बिक रहा है। जब लोकल आम बागानों से टूटने लगेगा तो आम के दामों में काफी गिरावट आने की संभावना है। आम दुकानदारों का कहना है कि बम्बई आम एक से दो सप्ताह के भीतर बागानों से आना शुरू हो जायेगा। इसके बाद बम्बई, गुलाबखास, लोकल दुधिया मालदह, लोकल लखना आम भी बाजार में आना शुरू हो जाएगा। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान ने कहा कि बाजार में अभी उलब्ध आमों में अधिकांश आम कृत्रिम रूप से पका हुआ है। जो देखने में सुंदर ल...