सुपौल, अगस्त 4 -- सुपौल, एक संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित पब्लिक एंड लाइब्रेरी क्लब में आम आदमी पार्टी का रविवार को जनसंपर्क यात्रा व जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने की। कार्यक्रम में के दौरान बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य की बदहाली, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम में जिला महासचिव रवि शंकर कुमार ने कहा कि आम आदमी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। लेकिन बिहार में वर्तमान सरकार की विफलता के कारण हालात चिंताजनक है । उन्होंने कहा कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं राज्य में जंगल राज की वापसी का संकेत दे रही है। आम आदमी पार्टी बिहार के लोगों के लिए नए उद्देश्य के साथ आम लोगों से संवाद स्थापित कर रही है। इस क्रम में दिल्ली मॉडल की सफलता को साझ...