सुपौल, सितम्बर 12 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार के वार्ड 8 सर्राफ ज्वेलर्स में बुधवार आधी रात के बाद दुकान के पिछले हिस्से का शटर तोड़कर चोरों ने करीब 25 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण चुरा ली। गुरुवार को पड़ोसी के दुकानदार से इसकी जानकारी दुकानदार संतोष स्वर्णकार हुई। घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की। बाद में डॉग स्क्वायड टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। आभूषण कारोबारी संतोष स्वर्णकार ने बताया कि पांच दिन पहले ही दुकान ओपनिंग किया था। इसलिए दुकान में एक से बढ़कर एक डिजाइन वाली ज्वेलरी फ्रेम में लगाए थे। रोज की तरह बुधवार को दुकानदारी के बाद दुकान में बंद कर घर चले गये। इस बीच गुरुवार सुबह सूचना मिली कि पिपराही रोड की तरफ से दुक...