सुपौल, अगस्त 18 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के नौनपार गांव के वार्ड 12 में रविवार को पुरानी विवाद को लेकर सुरेश कुमार और गांव के ही पंकज कुमार यादव के बीच मारपीट की घटना घटी। मारपीट की घटना में कुल 6 व्यक्ति घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार और पंकज कुमार यादव के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहा सुनी और गाली गलौज हुई। गाली गलौज के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। इसमें सुरेश कुमार, रेखा देवी, सुलो देवी, प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। डॉ. एसके सत्या ने सभी घायलों का इलाज किया। घटना में गंभीर रूप से घायल सुरेश कुमार को इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हि...