सुपौल, जनवरी 14 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। यूरिया के भंडारण या वितरण में अनियमिता पाये जाने पर विभाग सख्त है। गडबडी करने वाले अबतक आधा दर्जन उर्वरक दुकानों का अनुज्ञप्ति निलंबित किया गया है। वहीं एक दूकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है। गडबडी करने वाले विक्रेताओं पर विभाग की पैनी नजर है और शिकायत मिलने पर उसे बख्शा नहीं जायेगा। बीएओ कुंदन कुमार ने बुधवार को यूरिया वितरण के दौरान एक प्रतिष्ठान पर सवालों के जवाब में कही। किल्लत को लेकर उन्होने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से यूरिया की किल्लत बनी हुई थी और किसान परेशान हो रहे थे।यूरिया का रैक आने में बिलंब के कारण किसानों के बीच बनी यह समस्या अब दूर हो गई है। एचयूआरएल का रैक आने के बाद किसानों को राहत मिली है और अधिकांश उर्वरक प्रतिष्ठानों पर यूरिया उपलब्ध करा दिया गया है। बीएओ न...