सुपौल, अक्टूबर 7 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तिथि घोषित कर दी है। सुपौल जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जबकि शिलान्यास-उद्घाटन और धरना-प्रदर्शन पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। इसके बाद 21 अक्टूबर को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटिनी की जाएगी। वहीं 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। जबकि 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी। इस तरह जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी प्रक्रियाएं 16 नवंबर तक पूरी हो जाएंगी। वहीं ...