सुपौल, अक्टूबर 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिले में प्रभावी आर्दश आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर बीते रविवार को सुपौल, निर्मली, वीरपुर एवं त्रिवेणीगंज अनुमंडल के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित सार्वजनिक संपत्ति आदि पर से पोस्टर-बैनर आदि नष्ट किये गए। इस क्रम में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सड़क, बिजली पोल, सरकारी संपत्ति-सरकारी कार्यालय, भवनों व निजी भवनों पर से विभिन्न राजनैतिक दलों का चुनाव प्रचार से संबंधित दीवार लेखन, पोस्टर-बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री को हटाया गया। इस क्रम में अभी तक कुल विभिन्न राजनैतिक दलों के दीवार लेखन से संबंधित 55, पोस्टर से संबंधित 577, बैनर से संबंधित 275 तथा अन्य से संबंधित 33 चुनाव प्रचार सामाग्री नष्ट किये जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...