सुपौल, अक्टूबर 13 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत जिले में दूसरे चरण में यानी 11 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर 13 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक उम्मीदवारों का नाम निर्देशन लिया जाना है। 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत यह कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाची पदाधिकारी 43 सुपौल विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय कक्ष में लिया जाएगा। इसको लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुपौल सदर शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने नामांकन की विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस क्रम में एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नामांकन के लिए निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर कक्ष के 100 मीटर के अंदर मात्र तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति हो...