सुपौल, सितम्बर 25 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक परिसर में बिजली विभाग के तरफ से 25 सितंबर (गुरुवार) को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जानकारी बुधवार की शाम साढ़े 6 बजे बिजली विभाग के जेई बैधनाथ प्रसाद गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में बिल सुधार से संबंधित समस्या, मीटर खराब से संबंधित समस्या और नया बिजली कनेक्शन समेत अन्य बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिन 10 बजे से शाम के 4 बजे तक कैंप लगाया जाएगा। जिसमें आवेदन लिए जाएंगे और समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...