सुपौल, अक्टूबर 30 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के गुलामी विशनपुर वार्ड नंबर इग्यारह में बुधवार की देर शाम अचानक आग लगने से एक घर जलकर पूरी तरह राख हो गया । आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी फिलहाल नही मिल पाई है । बताया जा रहा है हर के बगल में सांठी का ढेर जमा था । पहले तो आग सांठी में लगी फिर बगल के ही हरिलाल के एक घर को अपने आगोश में लेकर पूरी तरह जला कर राख कर दिया । उधर आग की लपटे देख अड़ोस -पड़ोस के लोंगो की नजर जब आग की ज्वाला पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद आस पड़ोस के लोग घटना स्थल पर पहुँचे ओर इसकी जानकारी बलुआ थाना को दी ।उधर सूचना के दौरान बलुआ थाने की दमकल घटनास्थल पर पहुँची ओर ग्रामीण सहित दमकल की मदद से आग पर काबू पाया । बताया जा रहा है कि जिस समय अगलगी की घटना हुई उस समय गृह स्वामी घर मे मौजूद नहीं थे । जा...