भागलपुर, सितम्बर 22 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक व पुलिस स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की दिशा में लगातार तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार तथा छातापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. राकेश गुप्ता ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी मुख्यालय स्थित सुरपतसिंह प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर पहुँचे। जहां अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) की टुकड़ी के ठहराव की व्यवस्था की जा रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में उपलब्ध कमरे, शौचालय, पेयजल सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, आवासीय क्षमता एवं स्वच्छता आदि का गहन भौतिक सत्यापन किया। एसडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि चुनाव ड्यूटी पर आने वाले जवानों के लिए हर संभव बु...