सुपौल, सितम्बर 29 -- जदिया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बघेली वार्ड12 में शनिवार रात हुई आगजनी की घटना में पांच घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। चूल्हे की चिंगारी से उठी आग की लपटों ने कुछ ही मिनट में विकराल रूप धारण कर लिया और मो. जमशेद, अब्दुल बारिक, मो. शमशेर और मो. ईमरान के कुल पांच परिवार के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीण जब तक संभलते आग की लपटें तेज हो गई। ग्रामीणों ने बिना देर किये दमकल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन पहुंचा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक पांच परिवार के पांच घरों में रखा सारा सामान रखा की ढेर में तब्दील हो चुकी थी। इस अगलगी में घरों में रखे जेवरात, कपड़े, फर्नीचर, आवश्यक कागजात और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि आग इतनी ते...