सुपौल, नवम्बर 8 -- किशनपुर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किशनपुर परियोजना अंतर्गत आईसीडीएस टीम द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली, बैठक एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। रैली में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और लाभार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित कर्मियों एवं लाभार्थियों को मतदान शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने 11 नवम्बर को अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि हर मतदाता का वोट बहुमूल्य है, और जागरूक नागरिक ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-प...