भागलपुर, नवम्बर 10 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसको लेकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमारी ने 7 नवंबर को पत्राचार किया था। पत्र में बीडीओ ने सुपौल और पिपरा विधानसभा अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सहायक बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की थी। सभी सहायक बीएलओ को नौ नवंबर की सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आईकार्ड और वोटर लिस्ट प्राप्त करने के आदेश दिया गया था। जारी पत्र में कहा गया है कि 11 सहायक बीएलओ द्वारा आईकार्ड और वोटर लिस्ट प्राप्त नहीं किया गया है। इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि उक्त सभी 11 बीएलओ द्वारा विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने में अभिरुचि नहीं ली जा रही है। एसे 11 बीएलओ के द्वारा विधानसभा चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई है। वहीं सभी बीएलओ को 1...