सुपौल, जनवरी 19 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। आंबेडकर विचारधारा से जुड़े कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने ईएलके निराला के नेतृत्व में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर प्रेरणा स्थल और प्रतिमा निर्माण के साथ-साथ अंबेडकर पुस्तकालय के निर्माण का प्रस्ताव शामिल है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस प्रकार के स्थल और पुस्तकालय से युवाओं एवं आम लोगों को बाबा साहेब के विचारों और संविधान के मूल्यों को समझने का अवसर मिलेगा। अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने अंबेडकर प्रतिमा निर्माण समिति की डेलिगेशन टीम को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही इस दिशा में पहल की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. बी.एन. पासवान, राजेश कुमार, अनिल पासवान, शत्रुघ्न चौधरी, नीतू सिंह यादव, दिनेश र...