भागलपुर, मई 5 -- सुपौल। जिले में सोमवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में 50 से 60 किमी की रफ्तार से हवा के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सुपौल जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है। बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सोमवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।इधर मौसम में लगातार हो रहे फेरबदल के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है। रेफरल अस्पताल राघोपुर के प्रभारी डॉक्टर दीपनारायण राम ने बताया कि इस समय ताजा भोजन ग्रहण करना चाहिए। ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होगा। बाहरी खानपान से बचने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...