सुपौल, जनवरी 20 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र से मंगलवार को बच्चे का इलाज कराने पहुंचे मरीज की बाईक सीएचसी परिसर से चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबध में त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के गजहर माल वार्ड 4 निवासी बबलू मंडल ने बताया कि दिन के साढ़े बारह बजे अपने पिता बिषदेव मंडल के साथ बच्चा ऋषिकेशव (3) के साथ इलाज के लिए अपनी बाईक से अस्पताल पहुंचा था। बताया कि बच्चे को एलर्जी की शिकायत थी। इसलिए बच्चे का इलाज करवाने आया था। अस्पताल गेट के सामने बाइक को हैंडिल लॉक कर खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद जब वापस आया तो मेरी बाइक उस स्थान पर नही थी जहां मैने बाईक खडी की थी। यह देख मैं हतप्रभ हो गया। इधर उधर खोजबीन करने के बाद भी बाईक का कहीं पता नही चला। इसकी शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक करने की...