सुपौल, दिसम्बर 3 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मछली वाहन से पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने और पैसे देने में विलंब करने पर मछली व्यापारी की पिटाई करने और उसके बाद अन्य वाहन चालकों द्वारा पुलिस का विरोध करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। इधर, इस वायरल वीडियो में घटना जिले के सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र में बुधवार अलसुबह की बताई जा रही है। हालांकि पीड़ित व्यापारी का वीडियो में चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन पुलिस कर्मियों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। इस अवैध वसूली को अंजाम थाना की गश्ती गाड़ी द्वारा दिया जा रहा है। हालांकि गश्ती गाड़ी में सवार एक पुलिस कर्मी जो संभवतः सहायक अवर निरीक्षक दिख रहे हैं, वह मामले में बीच-बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वाहन चालक भी मामले...