सुपौल, जनवरी 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस ने शहर में चल रहे अवैध लॉटरी कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पटेल चौक पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में अवैध लॉटरी बिक्री के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया। मौके से झखराही वार्ड 27 निवासी राजेश मंडल व झखराही वार्ड 26 निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सिक्किम और नागालैंड की कुल 1050 प्रतिबंधित लॉटरी टिकट, 10 हजार 100 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक कार जब्त की है। इधर, पुलिस रेड की भनक लगते ही इस अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड शहर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को टिकटों की संख्या, बिक्री और लेन-देन से जुड़े पूरे रिकॉर्ड भी मिले हैं, जिससे यह साफ हो गया कि यह कारोबार संगठित और बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा था। शहर के अलग-अलग इलाकों में एजेंटों के माध्यम से ट...