सुपौल, सितम्बर 16 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। शहर व शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने को कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। ऑटो-टोटो वाहन चालकों को सड़क पर चलायमान रहने की नसीहत दी गई। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने तथा बीच सड़क पर ही सवारी बैठाने और उतारने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद इसके शहर में लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। आलम यह है कि मुख्य चौराहों में शुमार महावीर चौक, डाकघर चौक, स्टेशन चौक व पटेल चौक पर ठेला और ई रिक्शा के बेतरतीब परिचालन के कारण लोगों का पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है। जबकि फुटपाथी दुकानदारों ने भी सड़कों पर अतिक्रमण कर अस्थायी दुकानें बना ली हैं। सड़कों पर जगह-जगह अवैध पार्किंग,ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का कब्जा है। इस कारण स्थानीय समेत दूर-दराज से आने वाले लोगों को आवाजाह...