सुपौल, जनवरी 21 -- सुपौल, एक संवाददाता। शहर में सड़क किनारे अवैध पार्किंग और जाम की समस्या को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 58 वाहन मालिकों से करीब 93 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई शहर को जाम और अव्यवस्था से निजात दिलाने के उद्देश्य से की गई। अभियान के दौरान शहर के मुख्य और व्यस्त मार्गों को चिन्हित किया गया। महावीर चौक, लोहिया चौक, अंबेडकर चौक सहित आसपास के इलाकों में सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने वालों के मौके पर चालान काटे गए और जुर्माना वसूला गया। सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति ...