सुपौल, अगस्त 11 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर रविवार को सड़क दुघर्टना में दो महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना एनएच 327 ए सरायगढ़ मस्जिद चौक पर बाइक से गिरकर पिपरा थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव के वार्ड 7 निवासी सुरेंद्र यादव के 25 वर्षीय पत्नी माला देवी अचानक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेन्द्र यादव अपनी पत्नी माला देवी के मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड के महादेव मंठ से अपने भाई को राखी बांधकर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 327 ए मस्जिद चौक पर उसकी पत्नी माला देवी अचानक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल माला देवी को सीएचसी भपटियाही में भर्ती करवाया गया जहां डाक्टर मोहसिन रजा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप...