सुपौल, सितम्बर 25 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। भपटियाही थाना क्षेत्र मे मंगलवार की शाम अलग-अलग जगहों पर सड़क दुघर्टना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना एनएच 327 ए पर चाँदपीपर बीआरसी के समीप बाइक चालक और साइकिल सवार के आमने सामने टक्कर लगने से साइकिल सवार और बाइक सवार दोनो गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर एस के सत्या ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। दुर्घटना में जख्मी बुजुर्ग साइकिल सवार की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के चाँदपीपर पंचायत के जरौली वार्ड तीन निवासी 60 वर्षीय मो मुस्तकीम तथा बाइक सवार ललितग्राम थाना क्षेत्र के कलिकापुर निवासी सरयुग मुखिया के 30 वर्षीय पुत्र शिव कुमार...