सुपौल, अक्टूबर 16 -- सरायगढ़ निज संवाददाता। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहो से 4140 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया है। थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मंगलवार की रात में गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 27 पर भपटियाही बाजार के ओवर ब्रिज के पास से एक मारुति स्विप कार बीआर33 एन 0009 पर 8 प्लास्टिक के बोरा में लदा हुआ 1080 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया। वही मौके से कार चालक मधुबनी जिला के लौकही थाना क्षेत्र के हरभंगा गांव के संजीव कुमार यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब तस्कर संजीव कुमार यादव के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 212/ 25 दर्ज कर शराब तस्कर संजीव कुमार यादव को जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी घटना में मंगलवार की रात में ढोली पंचायत के ग...