भागलपुर, सितम्बर 24 -- सुपौल,एक प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट गेट के मुख्य द्वार पर मंगलवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना में राष्ट्रव्यापी आन्दोलन प्रदर्शन के तहत जिला शाखा द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने जिले भर से पहुंचकर अपनी एकजुटता दिखाई और सरकार से 11 सूत्री मांग को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए बाद में डीएम को ज्ञापन भी सौंपे। उन्होंन ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस अधिनियम को समाप्त कर सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने को कहा। इसके अलावा 8वां वेतन आयोग गठित कर पाँच वर्ष में वेतन पुनरीक्षण किया जाए। नई शिक्षा नीति को रद्द कर सभी अनुबंधित कर्मियों को नियमित करे। महंगाई भत्ता व महंगाई राहत की बकाया किस्तें दिया जाए ।...