सुपौल, दिसम्बर 14 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के कोरियापट्टी पश्चिम में रविवार को ऋणी परिवारों द्वारा लोन माफी को लेकर एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम मुखिया रामानन्द यादव ने की। जनसंवाद में बड़ी संख्या में ऋणी परिवारों ने भाग लिया और खुलकर अपनी पीड़ा साझा की। लोन माफी आंदोलन के सूत्रधार एवं लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि कर्ज से पीड़ित गरीब परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। आर्थिक परेशानियों के साथ-साथ वे मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव का भी सामना कर रहे हैं। किसान, मजदूर, बेरोजगार युवक-युवतियां, छात्र-छात्राएं और महिलाएं ब्याज सहित कर्ज चुकाने में पूरी तरह लाचार हैं। उन्होंने कहा कि जब देश के 35 बड़े उद्योगपतियों का लगभग 25 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जा सकत...